आजमगढ़ में इस ओर जाने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान

आजमगढ़: चाकवल व बेलइसा एफसीआई गोदाम में लोकसभा चुनाव की चार जून को मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था बदली-बदली रहेगी। टीएसआई धनंजय शर्मा ने बताया कि रूट डायवर्जन सुबह छह से मतगणना समाप्ति तक रहेगा।

भारी वाहनों के लिए यह होगा रूट
वाराराणसी-जौनपुर की तरफ से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन सेमरहा अंडर पास थाना रानी की सराय से अंडर पास से ऊपर चढ़ कर भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठोली होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएगी ।
मऊ की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा, भंवरनाथ चौराहा से सेमरहा अंडरर पास होते हुए जाएगी ।
भंवरनाथ चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन शहर के अंदर नहीं जाएगी ।
छोटे वाहन, प्राइवेट बस, रोडवेज की बस के लिए डायवर्जन
बेलईसा चौराहा से समस्त प्रकार के वाहन जिनको आजमगढ़ शहर की तरफ आना है व बेलइसा से दाहिने मुंडकर हुसैनगंज तिराहा से बाएं विश्वकर्मा तिराहा होते हुए शहर की तरफ आएगी।
जिन वाहनों को आजमगढ़ शहर की तरफ से बेलइसा की तऱफ जाना है वे विश्वकर्मा तिराहा से बाएं मुंडकर हुसैनगंज तिराहा से दाहिने मुड़ कर बेलइसा की तरफ जायेगी।
सेवटा मोड़ से समस्त प्रकार के वाहनों का एफसीआइ चकवल की ओर जाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा।
पकड़ीहा रानीपुर मोड़ से समस्त प्रकार के वाहनों का एफसीआइ चकवल की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

Back to top button