सीएचसी से डॉक्टर के गायब रहने पर सीएस के खिलाफ रिपोर्ट

आरा। भोजपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरती दिख रही है। इसका नजारा शनिवार को विद्या भवन में चल रही जिला परिषद की बैठक में दिखा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चरपोखरी की गलत रिपोर्ट किए जाने से नाराज सदस्यों ने जमकर सदन में हंगामा करते हुए सिविल सर्जन के खिलाफ राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट करने की मांग की।

वहीं, उदवंतनगर के जिप सदस्य ने बताया कि असनी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं, और केंद्र में भूसा रखा हुआ है। इस कारण लोग इलाज कराने भी कभी कभार कम जाते हैं।

उचित कार्रवाई का आश्वासन
बैठक में स्वास्थ्य मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा होते देख डीडीसी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद मामला शांत हुआ।

कई सदस्यों ने दर्जनों गांव में जर्जर तार नहीं बदले जाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाएं अनियमित ढंग से चलने, अवैध वसूली, आपूर्ति में बोर सहित अनाज का वजन करने समेत कई मामलों को उठाया। डीडीसी ने सभी सदस्यों को मीटिंग से डेढ़ माह पहले सभी प्रकार की जानकारी देने की घोषणा की।

बैठक में बताया गया कि लगभग आठ करोड़ की राशि 15वीं वित्त के मद में आई हुई है। जिसका बंटवारा सभी सदस्यों के बीच बराबर बराबर किया जाएगा।

मौके पर जीप अध्यक्ष आशा देवी, उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, भीम यादव, सोनू कुमार, मुकेश यादव, फुलवंती देवी, मीना कुमारी समेत कई जिला परिषद और विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

विद्या भवन के मरम्मती कार्य का हुआ उद्घाटन
विद्या भवन का एक बार फिर से रंग रोगन और मरम्मती कार्य कराया गया है। कार्य पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन शनिवार के दिन जिप की बैठक से पहले जिप अध्यक्ष के द्वारा किया गया। मौके पर कई सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button