मलिहाबाद,लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद द्वारा शुक्रवार को मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय रानीखेड़ा में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों और ग्रामीणों को आंखों की उचित देखभाल के तौर तरीके बताए गए। साथ ही नेत्रदान के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
सीएचसी मलिहाबाद अधीक्षक डा0 अपूर्व भटनागर,नेत्र विशेषज्ञ डा0 राकेश कुमार दिवाकर और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डा शब्बीर , प्रदीप राठौर , शालिनी वर्मा द्वारा नेत्रदान से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से नेत्रदान कर सकता है और नेत्रदान से किसी नेत्रहीन व्यक्ति को आंखो की रोशनी दे सकते है। नेत्रदान व्यक्ति की मृत्य के बाद अधिकतम 6 से 8 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए। इस दौरान बच्चों एवं ग्रामीणों को आंखों की देखभाल के तरीके भी बताए गए।