नगर पालिका अध्यक्ष ने किया इण्टर लाकिंग मार्गों का लोकार्पण
बाराबंकी। नगर पालिका नवाबगंज का चौमुखी विकास मेरा संकल्प है। उक्त उद्गार नगर पालिका नवाबगंज अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा ने बुधवार को नवनिर्मित इण्टरलाकिंग मार्गों का फीता काट कर लोकार्पण करने के दौरान उपस्थित जनसमूह के बीच व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नगर की एक एक जर्जर सड़क को चिन्हित कर उसको सही कराने का काम किया जायेगा। उन्होंने विकास भवन वार्ड में चौहान गेस्ट हाउस से राम सिंह के घर तक और लक्ष्मणपुरी वार्ड में पवन वर्मा के घर से अजय वर्मा के घर तक निर्मित इण्टर लाकिंग मार्गों का लोकार्पण किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि नगर का विकास कराना मेरा कर्तव्य है नगर की जनता ने मुझे विकास के नाम पर ही वोट दिया है मेरा वादा है कि अपने कार्यकाल मे जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर नगर के सभी वार्डों मे विकास कार्य करूवाऊंगी।
उन्होंने आगे कहा कि नगर को स्वच्छ रखना नगर वासियों का दायित्व है हर नागरिक को चाहिए अपने घर का कूडा सड़कों पर न फैंके कूडे़दान और कूड़ा वाहनों मे अपना कूड़ा करकट फैंके। इससे पूर्व जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा सड़कों का लोकार्पण करने के लिए विकास भवन वार्ड पहुंची तो वहां पर मौजूद सभासद आदि लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सहायक अभियंता जियालाल, सभासद अरुण यादव सोनू, वैभव धीमान, राजेंद्र सिंह, विकास वर्मा, सुरेश चौहान, आशीष सिंह, अरविंद वर्मा, गुड्डू वर्मा, डिंपू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।