जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने मारा छापा
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सीडीओ ओजस्वी राज ने गुरूवार को एआरटीओ आफिस पर औचक छापेमारी की। इस दौरान दो दलाल व स्मार्ट चिप कम्पनी के चार कर्मचारी पकड़े गये। सभी को सुखपुरा थाने को सौंप दिया गया, जहां उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर अव्यवस्था व दलालों के सम्बन्ध में शिकायत पूर्व में जिलाधिकारी को मिली थी। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को औचक निरीक्षण करने के लिए एआरटीओ कार्यालय पर भेजा। सीडीओ अचानक पहुंचे व कर्मचारियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध जवाब मिलने पर दो दलालों को पकड़ लिया। इसके अलावा स्मार्ट चिप कम्पनी के चार कर्मचारियों की भी संलिप्तता संज्ञान में आने पर उन्हें भी पकड़ लिया गया। सभी को विधिक कार्रवाई के लिए सुखपुरा थाने को सौंप दिया गया।
सीडीओ ने सभी कर्मचारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि कार्यालय में आने वाले लोगों का कार्य समयबद्ध व नियमानुसार किया जाए। किसी भी आम लोगों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।