Chandauli News : अनियंत्रित आटो ट्रक में भिड़ी,एक की मौत,आठ घायल..

Chandauli News : चंदौली जिले में एक सवारी से भरी ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार लोग किसी जरूरी काम से जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कितने के पार पहुंची जानें…

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम सवारी से भरी एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पांच घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और मृतक के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें..Kushinagar News : विश्वविद्यालय पर बजट में ध्यान पढ़ाई शुरू हो तो बढ़ेगी पहचान..

चंदौली से सवारी लेकर ऑटो चालक सैयदराजा की तरफ जा रहा था। ऑटो नवीन मंडी के समीप पहुंचा था कि हाईवे पर ऑटो बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो में बैठे दुर्गावती निवासी अशोक राम (55 ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्गावती खानपुर निवासी शक्तिमान (22), कोनिया निवासी राजाराम (30), चांद निवासी ज्ञानेश्वर (35), कैमूर निवासी विजय कुमार (35), दुर्गावती निवासी बेचन (40), दुर्गावती निवासी शंभु (45), सैयदराजा निवासी विशाल (36), चांद निवासी संजय (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहा चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सवारियों से भरी ऑटो खड़े वाहन से टकरा गई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए है। मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें…Orai News : जन्मदिन में शामिल होकर लौट रही मासूम से छेड़खानी…

Back to top button