डीएम के निर्देश पर जिलेभर में चला चेकिंग अभियान, आठ ट्रक सीज

हमीरपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की रात अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा समेत एसडीएम, एआरटीओ व खान अधिकारी की टीमों ने अलग अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाकर आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज किया तथा चार वाहनों का चालान किया।
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ चलाए गए अभियान में उन्होंने हमीरपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, खान अधिकारी वशिष्ठ यादव तथा सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक के साथ वाहनों की चेकिंग की। इसके साथ ही सरीला, मौदहा और राठ तहसील में भी संबंधित तहसील के एसडीएम व सीओ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। इसके साथ ही चार वाहनों का चालान भी किया गया। ओवरलोड और अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन से द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रात दिन कानपुर सागर हाईवे पर चेकिंग लगातार टीमें कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। वहीं शुक्रवार की रात जिलाधिकारी के निर्देश पर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों के द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान के डर से कई चालक अपने अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए और कुछ ने रास्ता बदल दिया। अधिकारियों के जाने के बाद सड़कों पर ट्रकों की धमाचौकड़ी दिखाई दी। एडीएम ने बताया कि लगातार यह अभियान चलाया जाएगा और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button