बाराबंकी। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी 12वीं मिनी सब जूनियर एवं चौथी अंडर 9 चैंपियनशिप का शुभारंभ के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से अंडर-9 एवं अंडर-14 के लगभग 200 खिलाड़ी एवं उनके कोच और टीम मैनेजर उपस्थित रहे। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह संरक्षक कुशाल अग्रवाल एवं सचिव कपिल वर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।
इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रह,े जिसमें से विशेष योगदान विश्वास विकास शास्त्री का रहा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयं मैदान में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं उनको मंच पर बुलाकर उनका उत्साह वर्धन किया मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए जिला आर्चरी एसोसिएशन बाराबंकी को 51000 रु की धनराशि देने की घोषणा की। यह प्रतियोगिता जिला तीरंदाजी संघ सचिव सोनभद्र बलराम कृष्ण यादवकी देखरेख में हुई। उद्घाटन समारोह का संचालन संजय कुमार बलराम कृष्ण यादव जी ने संयुक्त रूप से की।