देश की नामी कोचिंग संस्थान FIITJEE के फाउंडर चेयरमैन डीके गोयल विवादों में हैं. उनपर एक ऑनलाइन मीटिंग में एक कर्मचारी पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है. डीके गोयल FIITJEE के अलग-अलग केंद्रों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे. ये मीटिंग FIITJEE कर्मचारियों की सैलरी में हो रही देरी को लेकर थी, जिसमें डीके गोयल से सवाल पूछे जाने थे
एक सवाल एड-टेक उद्योग में कंपनी के हालिया निवेश के संबंध में था, जिस पर डीके गोयल गुस्से में जवाब देते दिखे, जबकि कर्मचारी ने बताया कि जानकारी पहले से ही पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है
नहीं मिल रही टाइम पर सैलरी!
डीके गोयल कथित तौर पर एक कर्मचारी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. वह दूसरे कर्मचारी से उस व्यक्ति को बाहर निकाल देने के लिए कहते हैं. आरोप लगाया गया है कि जिस कर्मचारी पर गोयल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया वो ठाणे में FIITJEE ब्रांच से था
कहा जा रहा है कि FIITJEE के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से वेतन में देरी से जूझ रहे हैं. गोयल के साथ ऑनलाइन वीडियो मीटिंग का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रबंधन के साथ अपने संदेहों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था
FIITJEE आईआईटी और एनआईटी प्रवेश परीक्षा और यहां तक कि साइंस ओलंपियाड की तैयारी सहित अलग-अलग कॉम्पीटेटिव एग्जाम के लिए एक लोकप्रिय कोचिंग संस्थान है आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक गोयल ने 1992 में FIITJEE की स्थापना की. FIITJEE लिमिटेड 13 अक्टूबर 1997 को एक सार्वजनिक कंपनी बनी थी