बाराबंकी। 10 दिनों पूर्व नगर पंचायत बाराबंकी जिलाध्यक्ष रामशरण पाठक की अध्यक्षता में जैदपुर नगर पंचायत चेयरमैन के आवास पर हुई बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षों ने जिले की सभी नगर पंचायतो में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को बाराबंकी जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार को एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र मे संघ ने नवसृजित नगर पंचायत राम सनेही घाट एवं सीमा विस्तार की गई फतेहपुर रामनगर, सुबेहा, जैदपुर, बंकी नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 13 नगर पंचायतों मे एक से अधिक अवर अभियंता की नियुक्ति,नगर पंचायत रामसनेही घाट एवं दरियाबाद नगर पंचायत मे अलग से पूर्णकालिक लिपिक की नियुक्ति की मांग की। जिसके साथ ही 15 वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत कार्यों की शासन स्तर पर स्वीकृति से पूर्व केवल अधिशाषी अधिकारी से चर्चा के स्थान पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी से संयुक्त चर्चा करने की मांग की गई।
इस दौरान संघ जिलाध्यक्ष रामशरण पाठक,संघ जिला महामंत्री ईरशाद अहमद कमर,देवा नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी, जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम,राम सनेहीघाट नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, दरियाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरफराज, हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।