चेयरमैन ने 148 बच्चों को बांटे स्मार्ट फोन, बोले भविष्य संवारने में करें प्रयोग

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित मां गौरा मविद्यालय में शनिवार को छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने इस मौके पर महाविद्यालय के कुल 148 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे में खुशी छा गई।
नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि यह योजना हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लांच की गई है। इसका आप लोग बहुतायत में अपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए उपयोग करें। इस मौके पर चेयरमैन के द्वारा छात्रा दीपाली सिंह, निधि निषाद, मंतशा फातमा, नूरानी, इशिका वर्मा, हरगोविंद, देव सिंह, आयुष शुक्ला समेत 148 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। जिसे पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एसके पांडेय ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं इस मोबाइल का उपयोग सामाजिक विकास, मानसिक विकास व शैक्षिणिक विकास के लिए करें। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button