राजेश वर्मा बने पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष, जिले में जश्न का माहौल

भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी नई ऊर्जा और मजबूती

सीतापुर। राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व सांसद राजेश वर्मा को राज्य पिछड़ा आयोग (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) के पद पर महामहिम राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने की खबर से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। चार बार जीत कर दिल्ली में सीतापुर की आवाज़ उठाने वाले राजेश वर्मा इस बार लोकसभा में नहीं पहुंच सके, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में उनका कद हमेशा से बड़ा माना जाता रहा है। अब, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने एक बार फिर सक्रिय राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

कहा जाता है कि राजेश वर्मा की राजनीतिक मार्गदर्शन में कई नेताओं ने अपनी पहचान बनाई है। पवन सिंह शिल्पी ने कहा कि राजेश वर्मा के पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष बनने से सीतापुर में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजेश वर्मा की लोकप्रियता और लोगों से जुड़ाव के कारण शीर्ष नेतृत्व ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भी काफी लाभ मिलेगा। सीतापुर के सभी कार्यकर्ताओं ने राजेश वर्मा के मनोनयन पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सेवता से विधायक ज्ञान तिवारी, महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी, मुनींद्र अवस्थी, यतींद्र अवस्थी, बबलू डॉक्टर राजकिशोर टंडन, रामकृष्ण भार्गव, बिस्वां के विधायक नरेंद्र वर्मा, लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, बबलू भैया, और खैराबाद में पुनीत सिंह ने मिठाई बांट कर हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button