जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में देवी जी के मंदिर के पास रविवार की देर रात को शराब पार्टी चल रही थी। पार्टी में मौजूद अरुण अहिरवार (48) को उसके चाचा बाबू अहिरवार ने अचानक मंदिर में रखी सांग को उठा कर घोंप दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर चाचा का भतीजा से काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान चाचा भतीजा में किसी बात काे लेकर विवाद हाे गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा
ने बदला लेने की नियत से भतीजे बाबू के सांग घोंप कर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी भाग गया उसकी तलाश की जा रही है।