हमीरपुर। शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर आग से बचाव के इंतजाम का जायजा लिया और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली ने सबसे पहले ओपीडी हाल का निरीक्षण किया। यहां पर लगे अग्निशमन यंत्रों को देखा और निकास द्वार भी देखे। कुछ निकास द्वार बंद मिले। जिन्हें तत्काल खुलवाकर उन्हें अवरोध मुक्त रखने को कहा गया। इसके बाद वह ओटी पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने आग बुझाने के इंतजाम का जायजा लिया। ओटी के निरीक्षण के बाद वह भर्ती वार्ड पहुंचे और यहां पर आग से बचाव के इंतजामों को परखा। टीम ने जिला महिला अस्पताल की वायरिंग समेत अन्य चीजें भी चेक कीं। कर्मियों से अग्निशमन यंत्रों के चलाने के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर सीएफओ के साथ एसआइ संजीव कुमार समेत टीम के अन्य लोग मौजूद रहे।