ब्लाक संसाधन केन्द्र पर सम्पन्न हुआ शिक्षक अलंकरण एवं होली मिलन समारोह

हैदरगढ़ बाराबंकी। ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं शिक्षक अलंकरण आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन आलोक तिवारी रहे जिन्होने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीश मिश्र ने की कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक सत्र 2023-24 में सेवानिवृत हो रहे शिक्षक सुकई एवं कृष्णा कुमारी को ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने अंगवस्त्र एवं रामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक उमानाथ शुक्ला एवं कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा एवं ब्लॉक महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि प्रतिवर्ष गुरुजनों द्वारा होली मिलन समारोह व शिक्षक अलंकरण समारोह में उपस्थित होना सौभाग्य की बात है। वही ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले गुरुजन हमारे शिक्षक परिवार के सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से डा. रामबहादुर मिश्रा, सत्यदेव सिंह, बलराम मिश्रा, त्रिवेणी तिवारी, कन्हैया बक्स सिंह, सिद्धनाथ त्रिपाठी, माताबदल, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, जगदीश सिंह, राम सिंह, अंगद, अमित अवस्थी, आशीष त्रिवेदी, सीतेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button