क्षमा वाणी पर्व पर भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन

फतेहपुर-बाराबंकी। कस्बा बेलहरा के चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में गुरुवार को क्षमा वाणी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। रथ पर सवार शोभा यात्रा में सारथी बने पंकज जैन का केसरिया वस्त्र व पंजाबी बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र लोगों ने खूब सराहा। और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखेने को मिली।

भगवान चंद्रप्रभु मन्दिर से निकली शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मेन बाजार, डॉ विश्वनाथ चौराहा होते हुए स्वामी महंतकीर्ति स्थल पर पहुचीं। जहा पर भगवान चन्द्रप्रभु व स्वामी महंत कीर्ति का अभिषेक पूजन आरती आदि का कार्यक्रम विधि विधान से संम्पन्न हुआ।झांकियों, पताकाएं बैंडबाजा व शहनाई के साथ निकली शोभायात्रा में केसरिया वस्त्र व मुकुट धारण किए श्रद्धालु व भक्ति गीतों का आनंद ले रहे थे। महिलाये व बच्चे भजन कीर्तन गाते हुए आगे चल रहे थे। शोभायात्रा स्वामी महंत कीर्ति स्थल पहुंची जहाँ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

इंदौर से पधारे कपिल शास्त्री के सानिध्य में धार्मिक कार्य सम्पन्न हुए। रथ की बोली में भगवान को लेकर रथ में बैठने का शौभाग्य मनोज जैन, सारथी का सौभाग्य पंकज जैन, चंवर की संदीप जैन, कैलाश चन्द्र जैन, धन कुबेर की बोली का इंद्र कुमार जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होकर पुनः जैन मन्दिर पर समापन किया गया। जहाँ पर श्री जी पंचामृत अभिषेक, पूजन, जयमाल विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए। तत्पश्चात जैन समाज के लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर वर्ष भर में हुई गलतियो की क्षमा याचना की। इस यात्रा में फतेहपुर, पैतेपुर, महमूदाबाद, दरियाबाद, गनेशपुर, बहराइच, लखनऊ, रामपुर मथुरा क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं पीएससी जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button