कोयला गैसीकरण प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए हैदराबाद में शुक्रवार को बैठक करेगा केंद्र

नई दिल्ली  । केंद्रीय कोयला मंत्रालय शुक्रवार को हैदराबाद में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग के हितधारकों के साथ बैठक की मेजबानी करेगा। इसका उद्देश्य देशभर में कोयला एवं लिग्नाइट गैसीकरण प्रोजेक्ट के विकास और प्रसार में तेजी लाना है।कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कोयला सचिव अमृत लाल मीना इस बैठक के मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।केंद्र सरकार ने देश की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला एवं लिग्नाइट गैसीकरण प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए 8,500 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। गैसीकरण प्रोजेक्ट की योजना तीन श्रेणियों के तहत बनाई गई है।ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग हितधारकों के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से कोयला मंत्रालय गैसीकरण प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाना चाहता है। इसके साथ ही कोयला एवं लिग्नाइट-आधारित ऊर्जा समाधानों के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम के विकास को सुगम भी बनाना चाहता है।यह आयोजन कोयला एवं लिग्नाइट गैसीकरण प्रोजेक्ट से जुड़े अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और निवेशकों सहित प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाएगा। इसके जरिए प्रतिभागी गहन चर्चाओं में भाग लेंगे, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे और देश में गैसीकरण पहलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के रास्ते तलाश करेंगे।

Related Articles

Back to top button