केंद्र ने गोपाल राय को न्यूयॉर्क सम्मेलन में जाने की अनुमति दी, हाई कोर्ट को दी जानकारी

 नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय को 15 से 19 सितंबर तक न्यूयॉर्क में आयोजित सम्मेलन में जाने की अनुमति दे दी है। इस बात की सूचना आज केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाई कोर्ट को दी।

गोपाल राय ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 15 से 19 सितंबर तक न्यूयॉर्क में कोलंबिया इंडिया एनर्जी डायलॉग में जाने की अनुमति मांगी थी। गोपाल राय ने केंद्र की ओर से उनकी न्यूयॉर्क यात्रा को अनुमति नहीं देने के फैसले को चुनौती दी थी। गोपाल राय ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 12 सितंबर को उन्हें न्यूयॉर्क जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार ने यह कहकर उनकी यात्रा की अनुमति नहीं दी कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष इस डायलॉग में हिस्सा लेने जा रहे हैं इसलिए गोपाल राय के आने की जरूरत नहीं है। याचिका में केंद्र सरकार के इस फैसले को मनमाना और दुर्भावनापूर्ण बताया गया था।

याचिका में कहा गया था कि इस डायलॉग में विभिन्न व्यक्तियों और पक्षों को आमंत्रित किया गया है, न कि एक औपचारिक राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व की। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कानून का पालन नहीं किया। याचिका में कहा गया था कि इस डायलॉग में देश के दूसरे राज्यों के प्रतिनिधियों को जाने की अनुमति मिली है जबकि गोपाल राय को अनुमति नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button