हैदराबाद। सत्तारूढ़ बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी को ना सिर्फ राज्य विधानसभा चुनाव बल्कि राज्य में लोकसभा सीटों पर भी जीत दर्ज करनी होगी ताकि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होकर उभरे। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामा राव ने कहा कि अगर राज्य के लोगों ने बीआरएस को प्रचंड जनादेश दिया तो पार्टी केन्द्र सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव को ‘‘महाराष्ट्र में भी काफी समर्थन मिल रहा है और पार्टी पड़ोसी राज्य में अपने पांव पसारने का प्रयास कर रही है।’’
रामा राव ने कहा कि बीआरएस को अगर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी नींव मजबूत करनी है तो उसे विधानसभा चुनाव में कुल 119 में से 90-95 सीटें जीतनी होंगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस को राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटें जीतनी होंगी। राज्य की सत्ता में आने का एक मौका चाह रही कांग्रेस के संदर्भ में मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव के पुत्र रामा राव ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को 10-11 अवसर मिले लेकिन वह राज्य में निर्बाध बिजली और पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने में असफल रही। उन्होंने बताया कि लेकिन अब वह सत्ता के लोभ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रतिमाह करने जैसे बड़े-बड़े दावे कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर बीआरएस खम्मम जिले के भद्राचलम में स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसे भव्य बनाएगी। रामा राव ने कहा कि बीआरएस सरकार ने हैदराबाद के पास यदाद्री में स्थित भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का जीर्णोद्धार किया।