केंद्र सरकार और लखनऊ यूपी सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे

चुनाव प्रचार खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा हुआ है. इस वजह से हर दल एक-दूसरे के खिलाफ सियासी दांवपेच कर रहा है. जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (यूपी सरकार) के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. इस टकराव के पीछे कई कारण हैं. इसी वजह से (यूपी) डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. पहले इनके (दिल्ली और यूपी) इंजन टकरा रहे थे, अब इनके नारे भी टकरा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. वे (भाजपा) यूपी भी खो देंगे.”

जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है- सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारा समाज बंटने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश और कटेहरी की जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है. हम आपस में मिलकर रहने का काम करते हैं. सच्चाई ये है कि जब से पीडीए का नारा हमलोगों ने दिया है, सरकार को पीडीए में ही डीएपी दिखाई दे रही है. जिस खुशी के साथ हम लोग त्योहार मनाते हैं, इस महंगाई में उतनी खुशियां से हम लोग नहीं मना पाए.

Related Articles

Back to top button