पीलीभीत। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को मोहल्ला तखान स्थित पकड़िया नाथ महादेव मंदिर पर भगवान कृष्ण के पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.पकड़िया नाथ महादेव मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूजन में देर रात लड्डू गोपाल को गंगाजल, दूध, दही, घी, पंचामृत आदि से स्नान कराया गया। उसके पश्चात उन्हें वस्त्र आदि पहनाकर उनका भव्य श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। आरती के पश्चात भक्तों ने लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। जिसके पश्चात मौके पर उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर संजीव शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी आयुष सक्सेना, सक्षम सक्सेना, काव्य सक्सेना, यश सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, अक्षत अवस्थी, गौरव शर्मा, लवी सिंह, हनी कश्यप, अमित, रुचि सक्सेना आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।