स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया

सीतापुर। 15 अगस्त हमारे देश की स्वतंत्रता के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर, प्राथमिक विद्यालय ‘उर्दोली प्रथम , सीतापुर में पार्टिसिपेटरी एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पॉवरमेंट (पेस) सीतापुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापक किरन वर्मा व संस्था के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों, और गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद के साथ हुआ एवं साथ ही बच्चों व उपस्थित ग्राम वासियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण के रोकथाम हेतु शपथ भी कराई गयी।जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिनकी कुर्बानी की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे देश की उन्नति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में एक्सेस टू जस्टिस टीम से रहमत अली, उर्मिला, संगीता सिंह, आराधना दीक्षित, सुधा मिश्रा के साथ ही आइसीडीसीएस से प्रेम बाजपेई, शारदा बाजपेई, मुन्नी देवी, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button