मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर, हत्यारा लल्लन गब्बर के नाम से है मशहूर

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

शुक्रवार को मलिहाबाद के मोहम्मद नगर, रहमतनगर में ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की कई टीमें आरोपी लल्लन और उसके बेटे फराज को तलाश करने में जुटी है। आरोपी लल्लन के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्री सीटर भी है। लल्लन मलिहाबाद इलाके में गब्बर के नाम से जाना जाता है। लोग बताते हैं कि यह वही लल्लन उर्फ गब्बर है जो घोड़े पर असलहा लहराते हुए चलता था। गब्बर के रास्ते में जो भी आता था उसे वह पेड़ में बांधकर मारता था। लल्लन उर्फ गब्बर की खिलाफत करना किसी में दम नहीं थी। उसका खौफ इतना था कि कोई भी कुछ उसके विरोध में नहीं कहता था।

शुक्रवार को जब दिनदहाड़े लल्लन उर्फ गब्बर ने घर में घुसकर मां बेटे सहित तीन लोगों की रायफल से गोली मारकर हत्या की तो सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। साफ तौर पर सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से लल्लन उर्फ गब्बर वा उसका बेटा फ़राज़ तीनों पर गोली बरसा रहे हैं। घटना के बाद गांव में पहुंचकर लल्लन उर्फ गब्बर के बारे में जानकारी करना चाहा तो आज भी लल्लन उर्फ गब्बर का खौफ कायम है। कोई भी उसके बारे में कुछ भी बताना नहीं चाह रहा था। मलिहाबाद के कुछ लोगों ने बताया कि लल्लन जब कारों का काफिला लेकर चलता था उस दौरान अगर कोई भी वहां उसके काफिले को ओवरटेक करता था या करने की कोशिश करता था तो वह उसे बड़ी ही बेरहमी से मारता था। लोग बताते हैं की 20 वर्ष पूर्व मलिहाबाद चौराहे पर तांगा न हटाने पर एक व्यक्ति को चाबुकों से उसने पीटा था।

Related Articles

Back to top button