लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सीडीओ ने की बैठक

हमीरपुर : आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता विकास भवन स्थित सभागार में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सभी बीएमएम/डीएमएम को निर्देशित किया कि 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर अपना ध्यान केंद्रित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें। जिससे शतप्रतिशत मतदान हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप का उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करना होता है। उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शतप्रतिशत मतदान के लिए हमें मतदाताओं तक पहुंचना होगा तथा मतदाताओं को बूथ तक ले जाना होगा। उन्होंने मतदाता जगरूकता संबंधी कार्यक्रम रोस्टर बनाकर चलाने तथा मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्सी बैनर बनवाने निर्देश संबंधित को दिए। उन्होने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए उन्होने मतदान जागरूकता के लिए महिला समूहों/दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कहा। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला स्काउट मास्टर (बेसिक) अकबर अली उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button