
रेवाड़ी में चल रही बाइक का अलीगढ़ में चालान हो गया। जब चालान में दिखाया गया फोटो देखा तो एक काले रंग की बाइक पर अज्ञात युवक बैठा हुआ है। जबकि उनकी बाइक लाल रंग की है।हरियाणा के रेवाड़ी में नौकरी कर रहे युवक की बाइक का अलीगढ़ में चालान हो गया। युवक के पिता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।भाजपाई राजवीर सिंह वर्मा ने बताया कि उनका बेटा हेमंत कुमार हरियाणा के रेवाड़ी में नौकरी करता है। 27 फरवरी को उनकी बाइक का अलीगढ़ के कंपनी बाग चौराहे पर चालान काटा दिया गया। जबकि उनकी बाइक छह माह से हरियाणा के रेवाड़ी में ही है।22 मार्च को चालान का मेसेज उसके फोन पर पहुंचा। फोटो में एक काले रंग की बाइक पर अज्ञात युवक बैठा हुआ है। जबकि उनकी बाइक लाल रंग की है। राजवीर ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपित पर कार्रवाई कर चालान रद्द करने की मांग की है। युवक को दोषमुक्त कर दिया गया है।