Prayagraj : प्रयागराज से लखनऊ के लिए संचालित सीधी उड़ान हुई बंद, 30 मार्च से समर शेड्यूल होगा लागू..

प्रयागराज एयरपोर्ट से लखनऊ, देहरादून और गोरखपुर समेत देश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली उड़ानें एक-एक कर बंद हो रही हैं। महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब सन्नाटा है। विभिन्न कंपनियां एक-एक करके अपनी उड़ानें बंद कर रही हैं। महाकुंभ के दौरान देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में अपना स्थान बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित तमाम शहरों की सीधी उड़ान एक-एक करके बंद हो रही है। अब इसी क्रम में प्रयागराज से लखनऊ के लिए संचालित सीधी उड़ान विमानन कंपनी इंडिगो ने बंद कर दी है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल भी नहीं किया गया है। दरअसल, एयरपोर्ट से संचालित सभी विमानों का समय 30 मार्च से बदल रहा है। डीजीसीए रविवार से ही समर शेड्यूल लागू कर रहा है। इस बार समर शेड्यूल में प्रयागराज को एक भी नई उड़ान नहीं मिल रही है।

Prayagraj Airport : प्रयागराज एयरपोर्ट से लखनऊ, देहरादून और गोरखपुर समेत देश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली उड़ानें एक-एक कर बंद हो रही हैं। महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब सन्नाटा है। विभिन्न कंपनियां एक-एक करके अपनी उड़ानें बंद कर रही हैं। महाकुंभ के दौरान देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में अपना स्थान बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित तमाम शहरों की सीधी उड़ान एक-एक करके बंद हो रही है। अब इसी क्रम में प्रयागराज से लखनऊ के लिए संचालित सीधी उड़ान विमानन कंपनी इंडिगो ने बंद कर दी है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल भी नहीं किया गया है। दरअसल, एयरपोर्ट से संचालित सभी विमानों का समय 30 मार्च से बदल रहा है। डीजीसीए रविवार से ही समर शेड्यूल लागू कर रहा है। इस बार समर शेड्यूल में प्रयागराज को एक भी नई उड़ान नहीं मिल रही है।

लखनऊ उड़ान को समर शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है। महाकुंभ तक यह उड़ान हर रोज संचालित हो रही थी, लेकिन बाद में सप्ताह में तीन दिन इसे चलाया जाने लगा। अब इस उड़ान को इंडिगो द्वारा गुपचुप तरीके से बंद कर दिया गया है। इसी वजह से इसे समर शेड्यूल में भी शामिल नहीं किया गया है। समर शेड्यूल में इंडिगो की दिल्ली और अकासा एयर की मुंबई ही एकमात्र ऐसी उड़ान है, जो रोजाना संचालित होगी। इंडिगो की हैदराबाद, बंगलूरू, मुंबई, भुवनेश्वर और रायपुर उड़ान अब नियमित रूप से नहीं चलेंगी।

इनका संचालन सप्ताह में तीन से चार दिन ही होगा। इसी तरह सरकारी विमानन कंपनी एलाइंस एयर को भी समय शेड्यूल में एक भी नई उड़ान नहीं मिल रही है। पूर्व की भांति प्रयागराज दिल्ली और प्रयागराज-बिलासपुर उड़ान का ही एलाइंस एयर संचालन करेगी। वहीं, अकासा एयर की मुंबई उड़ान यहां से नियमित रूप से उड़ान भरती रहेगी। अभी इस उड़ान की रवानगी का समय शाम 4:05 बजे है जो 30 मार्च से दोपहर 2:30 बजे हो जाएगा।
30 मार्च से विमानों का रहेगा यह समय

इंडिगो

प्रयागराज-मुंबई – दोपहर 2:45-4:50 बजे

मुंबई-प्रयागराज – सुबह 11:50-2:15 बजे

प्रयागराज-दिल्ली – दोपहर 12:50-2:15 बजे

दिल्ली-प्रयागराज – सुबह 11.00-12.20 बजे

प्रयागराज-बंगलूरू – सुबह 11:35-2:00 बजे

बंगलूरू-प्रयागराज – सुबह 8:40- 11:00 बजे

प्रयागराज-भुवनेश्वर – दोपहर 12:00-2:00 बजे

भुवनेश्वर-प्रयागराज – सुबह 9:40-11:40 बजे

प्रयागराज-रायपुर – सुबह 10.50- 12.30 बजे

रायपुर-प्रयागराज – सुबह 8:50-10:25 बजे

प्रयागराज-हैदराबाद – सुबह 11:30- 1:20 बजे

हैदराबाद-प्रयागराज – सुबह 9:00-11:00 बजे

अकासा एयर

प्रयागराज-मुंबई – दोपहर 2:30-4:50 बजे

मुंबई-प्रयागराज – सुबह 11:30-1:50 बजे

एलाइंस एयर

प्रयागराज-दिल्ली – दोपहर 1:00-2:55 बजे

दिल्ली-प्रयागराज – सुबह 7:20-9:10 बजे

प्रयागराज-बिलासपुर – सुबह 9:35- 11:00 बजे

बिलासपुर-प्रयागराज – सुबह 11:25-12:40 बजे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button