
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को शंभू और खनौनी बॉर्डर से हटा दिया. अब इसको लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी का बयान सामने आया है. आतिशी ने कहा- कि आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है. जब केंद्र सरकार ने काले कानून पास किए तब आम आदमी पार्टी ने किसानों का साथ दिया.
उन्होंने आगे कहा- कि किसान एक साल से बार्डर पर बैठे हुए थे. पंजाब की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंच रहा था. व्यापार और नौकरी के लिए हाइवे को खोलना जरुरी था. ये पंजाब की लाइफ लाइन है. रोजगार नहीं होगा तो युवा नशे की तरफ बढ़ते हैं. नशे के खिलाफ पंजाब सरकार ने मुहिम छेड़ी हुई है. हम अभी भी किसानों के साथ हैं.