
Kanpur News: सीओडी के पास खाली जमीन पर दो वर्ष के लिए अस्थायी बस अड्डा संचालित करने के लिए छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी गई थी। हालांकि, अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। इससे परेशानी बढ़ रही है। कानपुर में रक्षा संपदा विभाग से जमीन न मिलने से झकरकटी बस अड्डे के सुंदरीकरण का कार्य अटका हुआ है। विभाग की मंजूरी के बाद ही सीओडी पुल के पास अस्थायी बस अड्डा स्थानांतरित होगा और झकरकटी में बहुउद्देशीय इमारत बनाने का कार्य शुरू होगा। परिवहन निगम के अधिकारी अप्रैल की शुरुआत से कार्य के शुरू होने की उम्मीद जता रहे थे।
योजना के लिए शासन से 143 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुए भी छह माह से अधिक समय बीत चुका है। अब समय पर काम शुरू न होने से प्रोजेक्ट की लागत 200 करोड़ के पार जाने का अंदेशा है। बता दें कि सीओडी के पास खाली जमीन पर दो वर्ष के लिए अस्थायी बस अड्डा संचालित करने के लिए छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी गई थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। इससे परेशानी बढ़ रही है। बस अड्डे का विकास पीपीपी माडल के तहत अप्रैल में शुरू होना मुश्किल लग रहा है। पत्र लिखने के तीन माह बाद भी अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। -अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम सीओडी के समीप अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए जो जमीन देनी है, वह रक्षा संपदा विभाग की है। उस पर निर्णय मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ही लेगी। परिषद इसकी मंजूरी नहीं दे सकता।