नई दिल्ली। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राआें के डूबने से माैत होने का मुद्दा सांसद बांसुरी स्वराज ने सोमवार को लोकसभा में उठाया आैर गृह मंत्रालय से जांच समिति के गठन की मांग की।
बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नाकामी और असफल सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि वे छात्र-छात्राएं आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले दो सालों से एमसीडी आम आदमी पार्टी के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है। उन्होंने गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध किया।
भाजपा नेता बांसुरी ने आरोप लगाया कि ये दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पिछले दो वर्षों से नगर निगम पर भी उन्हीं का शासन है फिर भी जल निकासी की प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया गया।