बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिका में BPSC प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी करने की मांग की है. याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की गुहार भी लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका शनिवार को दाखिल की गई.

सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को दाखिल की गई याचिका में परीक्षा के दौरान व्यापक धांधली का आरोप लगाया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराए जाने का आग्रह किया गया है. याचिकाकर्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से इस मामले पर जल्द सुनवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से मामला गंभीर हो चला है. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने मंगलवार 7 जनवरी को सुनवाई के लिए इस याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया है.

13 दिसंबर की परीक्षा में हुई थी गड़बड़ी
इससे पहले 13 दिसंबर, 2024 को BPSC की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी पाई गई थी. इसके बाद इस सेंटर के परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया था. इसके बाद पटना के 22 परीक्षा के दर पर आज परीक्षा को फिर से आयोजित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button