तिलोई अमेठी। वन रेंज अंतर्गत टिकरी बीट के जंगल में काफी दिनों से सरकारी पेड़ों की कटान करने वाले लकड़ी माफियाओं को वन विभाग की टीम द्वारा लकड़ी की कटान करते हुए पकड़ कर लिया गया व तहरीर देकर दो लोगों को शिवरतनगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
टिकरी बीट प्रभारी राम राज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से टिकरी जंगल में चोरी छिपे कुछ लोग लकड़ियों को काटकर रातों रात गायब कर रहे थे। जिन्हें वन कर्मचारी पकड़ नहीं पा रहे थे बुधवार 27 मार्च को वन विभाग की पांच लोगों की टीम की गस्त के दौरान रात्रि में महिया सिंदुरिया जंगल में नैया पुरवा गांव के पास आरा चलने की आवाज सुनाई पड़ी। इसमें दो लोगों को दौड़ा कर पकडा गया व तीन लोग फरार हो गए। पकड़े गए दोनों लोगों ने अपना नाम सजीवन पुत्र किशुन तथा राम समुझ पुत्र इंद्रपाल निवासी महिया सिंदुरिया बताया ।उन्होंने यह भी बताया कि जो तीन लोग फरार हुए हैं उनका नाम रामजी पुत्र सहजराम , मनोज कुमार पुत्र गुरबक्श तथा इंद्रपाल पुत्र मेवालाल निवासी महेशपुर मजरे महिया सिंदुरिया थाना क्षेत्र शिवरतनगंज के हैं । वन विभाग की टीम को मौके पर प्रायोपिस के पेड़ कटे हुए पाये । वन विभाग टिकरी बीट के प्रभारी राम राज यादव ने कटी हुई लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर पकड़े गए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर शिवरतनगंज पुलिस के हवाले कर दिया तथा पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर दी।
इस बाबत थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर शिवरतनगंज पुलिस ने वन अधिनियम 1927के तहत धारा 26/27 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पांच लोगों को पाबंद किया है।