कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव…

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (7 जुलाई) हरारे में खेला जाना है. भारतीय टीम को पहले टी20 में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हरा दिया था. ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में दमदार वापसी करने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी.

इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. हर्षित शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम में सेलेक्ट हुए हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूर मौका देना चाहेगा. हर्षित निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में वो इस मैच में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. हर्षित के खेलने की स्थिति में मुकेश कुमार या आवेश खान में से किसी एक को बाहर रहना पड़ सकता है. रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे. हालांकि इन तीनों को इस मैच में भी मौका मिलने की संभावना है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 में फेरबदल की संभावना नहीं है.

दूसरे टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल के अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है. अभिषेक पहले टी20 में खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं रियान पराग चौथे और रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई और स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर होम फैन्स को जश्न मनाने का मौका दिया. आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा इस मैच में भी भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं. रजा ने पहले टी20 में तीन विकेट चटकाकर भारतीय टीम को हार की तरफ ढकेल दिया था.

ऐसा है दोनों टीमों का h2h

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 मैच हुए हैं. इन 9 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्ता की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

Related Articles

Back to top button