अंबेडकरनगर। सोशल ऑडिट सदस्य के लिए बृहस्पतिवार को टांडा, जहांगीरगंज व जलालपुर ब्लॉक के 213 सदस्यों ने साक्षात्कार दिया। तीनों ब्लॉकों में कुल 112 सदस्यों का चयन होना है। विकास भवन में डीडीओ सुनील तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित साक्षात्कार में तीन सदस्यीय टीम मौजूद रही।
सभी नौ ब्लॉकों में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए इन दिनों सोशल ऑडिट सदस्यों की नियुक्ति हो रही है। तीन ब्लॉकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बृहस्पतिवार को तीन और ब्लॉकों के लिए साक्षात्कार हुआ। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के लिए इस पद पर एमएससी एजी (एग्रीकल्चर) तक की डिग्रीधारी वाले युवाओं ने आवेदन किया था। साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे काफी संख्या में युवाओं को सामान्य जानकारी नहीं थी।
साक्षात्कार देने पहुंचे कई अभ्यर्थी जिले में ब्लॉक व तहसीलों की संख्या नहीं बता सके। एमएससी एजी डिग्रीधारी युवाओं को रबी, खरीफ व जायद फसल के बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे भी अभ्यर्थी आए जो सात का पहाड़ा तक नहीं सुना पाए। संस्कृत व हिंदी विषय से परास्नातक करने वाले अभ्यर्थियों को महाकवि कालिदास की रचना का नाम नहीं पता था। साक्षात्कार टीम में सोशल आडिट जिला कोऑर्डिनेटर किरन तिवारी व प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।