प्रेमी को परिजनो के कहने पर बुलायापरिजनों ने बाजार में घुमाया…

बदायूं/आंवला। एक युवती ने साथ चलने की बात कहकर अपने प्रेमी को बुला लिया। इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाजार घुमाया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवती के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मामला आंवला के सिरौली थाना क्षेत्र का है। एक गांव की युवती बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र निवासी अपनी बहन के देवर से प्रेम करती है। इसकी जानकारी दोनों के परिवारों को थी। दोनों शादी करने के लिए भी तैयार थे। आरोप है कि युवक ने कुछ दिन पहले प्रेमिका के फोटो वायरल कर दिए थे। इस पर युवती के परिजनों ने थाना सिरौली में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
युवक की इस हरकत से युवती के परिजन उससे रंजिश मानने लगे। शुक्रवार को युवती के परिजनों ने उससे यह कहकर युवक को फोन कराया कि गुलड़िया बाजार तक आ जाओ और वह उसके साथ चली जाएगी। इस पर युवक गुलड़िया बाजार आ गया। इधर, युवती के परिजन पहले से वहां बैठे थे। उन्होंने युवक को पकड़कर खूब पीटा और बाजार में घुमाया। देर शाम को युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि युवक की तरफ से तहरीर दी जा रही है, उसी के अनुसार मुकदमा लिख कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button