फर्जी बैनामा में शामिल लोगों पर एफआईआर की मांग

दो मंजिला इमारत तोड़कर कर दी ध्वस्त
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

सहसवान, संवाददाता। भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से बैनामा कराकर दो मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। अचानक घर पहुंचे गृह स्वामी ने मकान को ध्वस्त देखा, तो पुलिस से शिकायत की। शिकायत के 15 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। जिससे पीड़ित गृह स्वामी ने मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अफसर को शिकायती पत्र भेजा है।
गाजियाबाद के रहने वाले उमाशंकर जौहरी के भाई प्रेम शंकर जौहरी सहसवान के मोहल्ला बंजरिया स्थित निजी मकान में रहते थे। प्रेम शंकर की मृत्यु के बाद उमाशंकर जौहरी मकान में ताला डालकर गाजियाबाद चले गए।
15 दिनों पूर्व वह सहसवान पहुंचे, तो मकान की दो मंजिला इमारत नजदीक के रहने वाले पड़ोसी ने ध्वस्त कर दी थी। उसने बताया, मृतक प्रेम शंकर के एक भाई रमाशंकर की बेटी ने उनके नाम बैनामा कर दिया है। इसके बाद उन्होंने तहसील दिवस एवं कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की एवं फर्जी तरीके से बैनामा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर की मांग की। पुलिस ने विक्रेता एवं खरीददार को बुलाया, तो कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पांच भाई थे मृतक, एक की बेटी कर गई बैनामा—
मृतक प्रेम शंकर अविवाहित थे एवं वह पांच भाई थे। प्रेम शंकर की मौत के बाद उनका मकान अन्य चार भाइयों के हिस्से में आना था। लेकिन एक भाई की बेटी पूरे मकान को गलत तरीके से बेच गई। जिसकी वजह से शिकायत की गई है।

Related Articles

Back to top button