चंडीगढ़। भाजपा और जजपा का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूटने को है। यह दावा मुख्यमंत्री मानोहर लाल से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने किया है।
हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा। इस बार जजपा को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बनाई गई है। इस नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी।
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री
भाजपा विधायक दल की बैठक में नायाब सैनी को दल का नेता चुना गया है। यानि कि अब यह माना जा रहा है कि हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायाब सैनी ही होंगे। अनिल विज विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर ही बाहर चले गए। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता के बारे में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक ही बताएंगे।
कांग्रेस-जजपा ने अपने विधायकों को बुलाया दिल्ली
मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है तो वहीं पर जेजेपी ने भी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। सबसे बड़ी बात जजपा के साथ 10 में से सिर्फ चार विधायक ही हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पूरी हरियाणा सरकार ने त्यागपत्र दे दिया है। राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।
नायब सैनी की लग सकती है बड़ी लॉटरी
कहा जा रहा है कि जजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद भाजपा की नई सरकार में नया मुख्यमंत्री होगा और उस कड़ी में नायब सिंह सैनी की बड़ी लॉटरी लग सकती है। क्योंकि उनके नामों की चर्चा सबसे आगे है। हालांकि इससे पहले कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम सबसे आगे चल रहा था।
भाजपा-जजपा गठबंधन पर नहीं हुई कोई चर्चा- निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर
हरियाणा के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि हमने पहले ही बीजेपी को समर्थन दे दिया था। सीएम के साथ बैठक में हमने निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की है। हमने गठबंधन पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की।
दुष्यंत चौटाला ने लौटाईं सरकारी गाड़ियां
हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव के बीच पर भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने की तैयारी है। एक तरफ सीएम मनोहर लाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला ने सभी सरकारी गाड़ियां लौटा दी है।
राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। अर्जुन मुंडा और तरुण चुग को बीजेपी ने ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। दोनो दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
साढ़े ग्यारह बजे होगी विधायक दल की मीटिंग
नयनपाल रावत ने कहा मैं पहले भी निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ था और अब भी सरकार के साथ हूं। रावत ने आगे कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की और उन्नति कर रहा है।
हरियाणा में बीजेपी को 10 की 10 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। आज सुबह 10 बजे मंत्रियों के साथ हरियाणा निवास में मीटिंग हो सकती है। उसके बाद 11.30 बजे विधायक दल की मीटिंग होगी। निर्दलीय विधायक भी मीटिंग के लिए बुलाए गए हैं।
तो उधर जननायक जनता पार्टी ने ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे।इसके अलावा जेजेपी की बड़ी लीडरशिप बैठक में मौजूद रहेगी। बैठक में लोकसभा चुनाव और गठबंधन पर अहम चर्चा होगी।