सी-विजिल एप प्राप्त 23 शिकायतों का हुआ गुणवत्तापरक निस्तारण

बदायूँ- जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचन से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त करने व उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप का प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सम्बंधी आचार संहिता प्रभावी होने के दिनांक से 27 मार्च 2024 तक कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन सभी समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण करा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सी-विजिल एप पर पोस्टर, बैनर व स्टीकर लगे होने की शिकायत सहित कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निस्तारण करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को गत 17 व 23 मार्च को आहूत बैठक में भी अवगत करा दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हेतु सी-विजिल एप बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button