गुलालपुर में ग्राम प्रधान के लिए उप चुनाव संपन्न

  • दो प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद, 8 अगस्त को आएंगे नतीजे

बीकेटी,लखनऊ- स्थानीय विकासखण्ड बीकेटी के गुलालपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को ग्राम प्रधान पद के लिए उप चुनाव हुआ।जहां मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधान बनने के लिए कुल दो प्रत्याशी मालती देवी पत्नी स्व० रामनाथ रावत व विजय रावत मैदान में थे। उनका भाग्य अब मतपेटिकाओं में बंद हो चुका हैं। गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी और उसी दिन देर शाम प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा।प्रधानी के उप चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत गुलालपुर व उसके सभी मजरों अकड़ा, बरगदी, सरावां,भवानी सिंह पुरवा,जुत्ती,भिटठा, रामाधीन पुरवा की जनता में उत्साह कम देखने को मिला।

गुलालपुर गांव में प्रधानी के उप चुनाव में मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक वोटिंग चलती रही।गुलालपुर प्राथमिक विद्यालय पर दो बूथ बनाए गए थे। ग्राम पंचायत में कुल 2765 मतदाता हैं। शाम 5 बजे तक कुल 1336 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वहीं गुलालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कुल दो बूथ बनाए गए थे।
एसीपी बीकेटी सुजीत दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक महिंगवा शिवमंगल सिंह की देखरेख में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।एसीपी बीकेटी सुजीत दुबे चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल का लगातार निरीक्षण करते रहे।

इतना फीसदी पड़े वोट

खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय ने बताया कि गुलालपुर में प्रधानी पद के लिए मंगलवार को संपन्न हुए उप चुनाव में लगभग 48.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव कराने के लिए भारी संख्या में फोर्स मौके पर तैनात रहीं। मतदान के बाद मतपेटिका ब्लाक प्रांगण के कार्यालय में रखवा दी गई है। गुरुवार यानी 8 अगस्त को ब्लाक सभागार में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button