गद्दी पर खड़ाऊं रखकर राज करेगा दिल्ली का नया CM

दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान दिया भारद्वाज ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है, क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के नाम पर है जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है उन्होंने कहा कि जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे

नए मुख्यमंत्री के सवाल पर सौरभ ने आगे कहा कि इन 2-3 महीनों की केवल इतनी वैल्यू है कि हम में से कोई एक साथी इस कुर्सी पर बैठेगा, जो बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा भगवान राम के वनवास जाने के बाद भरत जी बैठे थे, गद्दी पर खड़ाऊं रखकर राज करेगा उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से जल्दी से जल्दी चुनाव कराने की मांग की और कहा कि हम चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी चुनाव हो

व्यक्तिगत नहीं है लड़ाई
वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल में मतभेद के सवाल पर सौरभ ने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि चुने हुए मुख्यमंत्री की नियुक्त किए गए उपराज्यपाल से अधिकारों की लड़ाई है कोई भी उपराज्यपाल होता, वह आप के मुख्यमंत्री को काम नहीं करने देता इससे पहले वाले उपराज्यपाल भी यही करते थे बीजेपी की सरकार यही मॉडल पूरे देश में अपना रही है, चाहे दिल्ली हो, बंगाल, पंजाब, या केरल हर जगह के राज्यपालों को निर्देश दिया गया है कि वे चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दें

केंद्र सरकार का उपराज्यपाल को आदेश है कि दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देना है नालायक अधिकारियों को अच्छे पद पर बिठाया जाता है, और योग्य अधिकारियों को हटा दिया जाता है तो यह साफ है कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली में कोई काम हो यह लड़ाई इसी बात की है वीके सक्सेना से अरविंद केजरीवाल की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है

मुख्यमंत्री चुनने के बाद क्या बोलीं आतिशी
वहीं मुख्यमंत्री चुने जाने पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी और आप ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है ⁠ये आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हो सकता है कि एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन को मुख्यमंत्री बना दिया जाए मेरे नेता को ये पद छोड़ना पड़ रहा है, दुख हो रहा है, मुझे बधाई ना दे मुझे माला ना पहनाएं ⁠मैं और आज सभी दिल्ली वाले प्रण लेते हैं कि जब तक अरविंद जी दिल्ली के मुख्यमंत्री दोबारा चुन कर नहीं आते, मैं बीजेपी का कोई भी षड़यंत्र कामयाब नहीं होने दूंगी मैं केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में काम करूंगी दिल्ली की 2 करोड़ जनता मिलकर मेहनत करेगी और केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे

Related Articles

Back to top button