-पुल पर लगे अतिक्रमण हटाने का पालिकाध्यक्ष का अनोखा तरीका, लोगों ने की सराहना
शुक्लागंज उन्नाव। नवीन गंगापुल पर लगाई जा रही सब्जी मंडी के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिससे लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल पर लगी सब्जी की दुकानों को हटवाने के लिए सोमवार शाम गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय स्वयं नवीन गंगा पुल पर जा पहुंची। पालिकाकर्मियों एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय के साथ पुल पर पहुंची पालिकाध्यक्ष को देख सब्जी विक्रेताओं मे हड़कंप मच गया। लेकिन उसी दौरान जब पालिकाध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय द्वारा पुल पर सब्जी लगाए सब्जी विक्रेताओं को हाथ मे गुलाब देकर हाथ जोड पुल पर सब्जी न लगाने की विनती की गई तो आने जाने वाले सभी ने पालिकाध्यक्ष के अनोखे तरीके की जमकर सराहना की।
पालिकाध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय व प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय द्वारा गांधीवादी नीति के तहत सब्जी विक्रेताओं को गुलाब का फूल भेंट कर विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया गया कि कृपया कल से सब्जी की दुकानें पुल पर न लगाएं। पालिका की विनम्र कार्यवाही का सब्जी विक्रेताओं पर अनुकूल और सराहनीय प्रभाव दिखा और सभी सब्जी विक्रताओं द्वारा आगे से सब्जी न लगाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग व नवीन गंगा पुल के मार्ग प्रकाशपुंजों पर लगी तिरंगा लाइट झालर पर फ्लैक्स,होर्डिंग लगाए जाना प्रतिबंधित होने के बावजूद होर्डिंग,फ्लैक्स प्रिंटर्स द्वारा एक तरफ से होर्डिंग से पाट दिया गया है। जिसे देखकर अध्यक्ष द्वारा यथाशीघ्र हटवाए जाने के निर्देश दिए गए।