गुलाब फूल देकर वाहन चालकों को किया गया जागरूक

कुंवर सिंह चौराहे पर चलाया गया जागरूकता अभियान

बलिया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सहायक सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी व प्रभारी यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु कुंवर सिंह चौराहे पर शनिवार की दोपहर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। वहीं गुलाब का फुल देकर सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व के बारे लोगों को बताया गया। इस दौरान सर्दी व कोहरे के मौसम में धीमी स्पीड से वाहन चलाने हेतु भी प्रेरित किया गया। प्रभारी यातायात समद खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आगामी 31 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया गया है। बताया कि जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील किया कि वे सी​मित स्पीड में ही वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।

Related Articles

Back to top button