अयोध्या। एक माह तक चलने वाला यातायात माह बुधवार को यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ। सभी ने नियमों के पालन की शपथ ली और एसएसपी राजकरन नय्यर ने फीता काटकर माह का आगाज किया। अयोध्या के नयाघाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर जान और धन हानि को काम किया जा सकता है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों तथा समाज के लोगों और चालकों को यातयात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने, वाहन को निर्धारित लेन में ही चलाने, ओवरटेक से बचने, नो एंट्री का ख़ास ख्याल रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, जरूरी होने पर ही हॉर्न बजाने, वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखने, ओवरस्पीड एवं रश ड्राइविंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील की।
साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायल की मदद और पुलिस को सूचना और सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाने की अपील की। इस अवसर पर एसपी यातायात राजेंद्र गौतम, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ यातायात प्रमोद यादव, निरीक्षक यातायात समेत अन्य मौजूद रहे।