सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 08 जोड़े 1.लीलावती पुत्री सतेन्द्र निवासी पुरैना थाना रामकोट 2.ममता पत्नी सन्त कुमार गुजरपुर मजरा बीहट गौड़ थाना महोली 3.सीमा देवी पत्नी देव कुमार निवासी रसूलपुर सरैय्या थाना तालगांव 4.गुड्डी देवी पत्नी प्रेम प्रकाश निवासी मोहल्ला इस्माइलपुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर 5.सुनीता पुत्री मुल्लू निवासी सिपाह थाना खैराबाद 6.गायत्री पत्नी राजकुमार निवासी राई मजरा वसुदहा थाना सदरपुर 7.परवीन बेगम पत्नी मोहम्मद अतीक निवासी तरीनपुर थाना कोतवाली नगर 8.इरम फातिमा पत्नी दानिश निवासी सेउता थाना रेउसा सीतापुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 08 जोड़ो की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 मधु यादव, मु0आ0 कल्पना उपाध्याय, मु0आ0 जावेद अली, म0आ0 कल्पना, म0आ0 गीता, आरक्षी शिवा ढाका एवं काउंसलर श्रीमती शशिकला मिश्रा, मांडवी मिश्रा, शांता महावर आदि मौजूद रहे।