Bulandshahr News : लिव इन में रह रही युवती का परिजन लेना चाहते हैं जान,जानें विस्तार से…

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा- कि वह पांच महीने की गर्भवती है, लेकिन इसके बावजूद उसके परिजन और परिवार वाले उसकी जान को खतरे में डालने की धमकी दे रहे हैं।युवती ने बताया- कि लिव इन में रहने के कारण उसे और उसके साथी को अपने परिवारों से अत्यधिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों की नाराजगी और धमकियों के कारण वह बेहद डर महसूस कर रही है। युवती ने सरकार से अपील की है कि ऐसी स्थितियों में कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि लोग अपनी इच्छा से रिश्तों में रह सकें बिना किसी डर के। ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने आरोपी परिजनों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की।

Bulandshahr News : लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा- कि वह पांच महीने की गर्भवती है, लेकिन इसके बावजूद उसके परिजन और परिवार वाले उसकी जान को खतरे में डालने की धमकी दे रहे हैं।युवती ने बताया- कि लिव इन में रहने के कारण उसे और उसके साथी को अपने परिवारों से अत्यधिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों की नाराजगी और धमकियों के कारण वह बेहद डर महसूस कर रही है।

ये भी पढ़ें…Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…

लिव-इन रिलेशनशिप कब क़ानून की नज़र में सही हैं? - BBC News हिंदी

युवती ने सरकार से अपील की है कि ऐसी स्थितियों में कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि लोग अपनी इच्छा से रिश्तों में रह सकें बिना किसी डर के। ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने आरोपी परिजनों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। आरोप है कि बीते दिनों पीड़िता के परिजन ने उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई। अनुसूचित वर्ग के अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही युवती पांच महीने की गर्भवती है। बीते दिनों पीड़िता के दादा ने उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ पीड़िता को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। आरोप है कि पीड़िता व उसके लिव इन पार्टनर की आरोपी परिजन हत्या करना चाहते हैं। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें..Jaunpur News: महाकुंभ से आ रहे काफी श्रद्धालु, महाशिवरात्रि के पहले उमड़ी भारी- भीड़..

लिव-इन रिलेशनशिप में क्या शादी जैसी सुरक्षा मिल सकती है? - BBC News हिंदी

ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया- कि वह बालिग है। वह बीते काफी वक्त से ककोड़ के गांव शेरपुर के अनुसूचित जाति के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। वर्तमान में वह पांच माह की गर्भवती है। पीड़िता का कहना है कि वह सामान्य वर्ग से है, जबकि उसके साथ रहने वाला युवक अनुसूचित वर्ग से है। पीड़िता के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। परिजन पीड़िता व उसके साथ लिव इन में रहने वाले युवक की हत्या करना चाहते हैं। उसके दादा द्वारा एक फर्जी मुकदमा भी थाना ककोड़ पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार वाले अब किसी भी तरह उसके लिव इन पार्टनर को फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाना चाह रहे हैं। जिसके बाद आरोपी पीड़िता को भी अपने साथ ले जाएंगे और हत्या कर देंगे। पीड़िता ने मामले में जानमाल की सुरक्षा और अपने कागजात दिलाए जाने की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button