Bulandshahar News : नहीं हुआ टेंडर, फिर टली सामूहिक विवाह की तिथि..

Bulandshahar News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह की तिथि एक बार फिर टल गई है। यह देरी टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आयोजन की नई तिथि घोषित की जाएगी।25 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह की तिथि अब टल गई है।टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण आयोजन में देरी हुई है।

ये भी पढ़ें…Gorakhpur News : होली पर खाद्य सामग्री पर चल रही कालेबाजी,त्योहार के रंग में भंग..

अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर आयोजन की नई तिथि घोषित की जाएगी।इससे पहले, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 21 फरवरी तक 3,657 आवेदकों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 868 आवेदनों में त्रुटि पाई गई थी। इन त्रुटिपूर्ण आवेदनों को संशोधन के लिए वापस किया गया है। अब तक 1,152 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हो चुका है। समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2024-25 में 2,521 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें...Greater Noida News : बीएससी साइकोलॉजी की पढ़ाई भी जीबीयू में शुरू होगी,जानें पूरी डिटेल…

प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान ने बताया- कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 हजार रुपये का सामान विवाह समारोह में शामिल होने वाली दुल्हन को दान स्वरूप दिया जाता है। वहीं, आयोजन में भोजन व अन्य व्यवस्था करनी होती है। इसके लिए पहले पांच और दूसरी बार तीन फर्मों ने आवेदन किया, लेकिन राशि कम होने की वजह से टेंडर नहीं लिया। इस वजह से 25 फरवरी को होने वाले आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया कि नये सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। योजना के तहत अब तक 741 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 50 से अधिक आवेदन अल्पसंख्यक जाति से संबंधित हैं। योजना के तहत एक शादी कराने पर 51 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान है। इस राशि में से 35 हजार रुपये की राशि समारोह में शामिल होने वाली नवविवाहिता के बैंक खाते में जमा कराई जाती है। जबकि 10 हजार रुपये का घरेलू व जरूरी सामान दान स्वरूप दिया जाता है। छह हजार रुपये की राशि विवाह समारोह में खर्च की जाती है।

ये भी पढ़ें…UP News : अज्ञात बदमाश ने संजय जायसवाल की फैक्ट्री पर की फायरिंग…

Related Articles

Back to top button