Bulandshahar News: बदलते मौसम में आंखों में हो रहा इंफेक्शन..

बदलते मौसम के कारण आंखों में इंफेक्शन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। एक आंख में इंफेक्शन होने पर यह दूसरी आंख में भी फैल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 200 नेत्र रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। चिकित्सक और विशेषज्ञ मरीजों को चिकित्सा जांच के बाद परामर्श और बचाव की सलाह दे रहे हैं, ताकि इंफेक्शन और उसकी गंभीरता से बचा जा सके। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आंखों में जलन, लालिमा और संक्रमण जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उचित सफाई, एलर्जी से बचाव और आंखों को सुरक्षित रखने के उपायों का पालन करने से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।

Bulandshahar News : बदलते मौसम के कारण आंखों में इंफेक्शन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। एक आंख में इंफेक्शन होने पर यह दूसरी आंख में भी फैल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 200 नेत्र रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। चिकित्सक और विशेषज्ञ मरीजों को चिकित्सा जांच के बाद परामर्श और बचाव की सलाह दे रहे हैं, ताकि इंफेक्शन और उसकी गंभीरता से बचा जा सके। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आंखों में जलन, लालिमा और संक्रमण जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उचित सफाई, एलर्जी से बचाव और आंखों को सुरक्षित रखने के उपायों का पालन करने से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..गोरखपुर में हुई दर्दनाक हत्या,आरोपी हुआ गिरफ्तार..

Weather Changed, People Are Falling Prey To Cold And Cough - Bulandshahar  News - Bulandshahar News:मौसम बदला, सर्दी-जुकाम की चपेट में आ रहे लोग

जिला अस्पताल की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 1360 मरीजों ने पंजीकरण कराकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। इसमें अधिकांश मरीज सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेटदर्द आदि के रहे। इसके अलावा नेत्र रोग संबंधी करीब 200 मरीज शामिल रहे। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में एलर्जी के कारण लोगों की पुतली लाल, खुजली व जलन हो रही है। ऐसे में लोग कंजक्टिवाइटिस की चपेट में आ जाते हैं। इससे बचाव के लिए आंखों को समय-समय पर साफ पानी के छींटे मारे।

बरसात के मौसम में आंखों के इंफेक्शन से बचना है? ये Eye Drops आएंगे काम,  इचिंग और रेडनेस से मिल सकता है निजात - Best Eye Drops To Relieve From Red  Eyes
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके झा ने बताया- कि यदि किसी की एक आंख में इंफेक्शन हो गया है तो वह दूसरी आंख में भी हो जाता है। इससे पुतली में भी सूजन आ जाता है। बचाव के लिए सुबह-शाम ठंडे पानी से आंखों को साफ करें। अगर आंखें लाल व जलन की समस्या है तो पंजीकृत चिकित्सक को दिखाएं। इसमें जरा सी लापरवाही आंखों की रोशनी प्रभावित कर सकती है। बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेटदर्द के अलावा नेत्र रोग संबंधी बीमारी के मरीज भी बढ़े हैं। प्रतिदिन नेत्र विभाग की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज आ रहे हैं। संबंधित को जांच, परामर्श, दवा एवं बचाव की सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button