उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं इसके लिए बीएसपी ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. करहल से अवनीश कुमार शाक्य को टिकट दिया है अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर को टिकट दिया है
इसके साथ ही कानपुर नगर की सीसामऊ से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को मैदान में उतारा है. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. करहल सीट पर अवनीश कुमार शाक्य के सामने बीजेपी के अनुजेश यादव और सपा के तेज प्रताप सिंह यादव होंगे अनुजेश सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं
7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार
मुरादाबाद की कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद से संजीव शर्मा
मैनपुरी की करहल से अनुजेश यादव
अलीगढ़ की खैर से सुरेंद्र दिलेर
प्रयागराज की फूलपुर से दीपक पटेल
मिर्जापुर की मझवां से सुचिस्मिता मौर्य
अंबेडकरनगर की कटेहरी से धर्मराज निषाद
समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा,बात सीट की नहीं जीत की है. इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, कांग्रेस और सपा बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गई है.