BSEB Free Coaching : बीएसईबी सुपर 50 मुफ्त कोचिंग में एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू..

BSEB Free Coaching : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जेईई और नीट उम्मीदवारों के लिए “BSEB सुपर 50” निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 2025-27 और 2025-26 शैक्षिक वर्ष के लिए “BSEB Super 50” फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। यह कोचिंग खासतौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए है। इस कोचिंग का उद्देश्य छात्रों को बेहतरीन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराना और उन्हें देश के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश दिलाना है।

ये भी पढ़ें…Stock market : फरवरी में शेयर बाजार से निकले 23,710 करोड़ रुपये, पिछले महीने के मुकाबले संभली स्थिति..


आवेदन की आखिरी तारीख और प्रक्रिया 

छात्र 12 मार्च 2025 तक बीएसईबी सुपर 50 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : अगले चार दिन महत्वपूर्ण, अफसरों ने संभाली कमान…

प्रथम बैच के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीएसईबी अध्यक्ष ने जेईई मेन 2025 में “बीएसईबी सुपर 50” के छात्रों के परिणामों की घोषणा की और बताया कि 2025-27 बैच के लिए फ्री कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस कोचिंग में भारत के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के शिक्षक छात्रों को JEE और NEET की परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 23 अगस्त 2023 को इस कोचिंग का उद्घाटन किया गया था। इसके प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्य भवन में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के 4 छात्रों यश राज, सन्नी कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बीएसईबी के 99 में से कुल 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 39 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है।

ये भी पढ़ें..Kushinagar News: सांसद ने भड़सर खास में रखी नए बिजलीघर की आधारशिला…

OMR और CBT टेस्ट का आयोजन

BSEB द्वारा आयोजित इस कोचिंग में हर महीने दो बार OMR टेस्ट और CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्रों की प्रगति को मापने और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।

BSEB Super 50 फ्री कोचिंग: पात्रता

BSEB, CBSE, ICSE या अन्य किसी बोर्ड से पढ़ाई कर रहे वे छात्र जो इस समय कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं और जो बिहार बोर्ड से कक्षा 11 में पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, BSEB के कक्षा 11 के छात्र भी इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग के लिए आवेदन बिहार के 9 प्रमुख जिलों – मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर – में स्वीकार किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button