बीएसए ने यू-डायस पोर्टल पर प्रोफाइल न भरने पर नौ स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रोका

हमीरपुर : अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी यू डायस पोर्टल पर स्कूल, शिक्षक और छात्रों के प्रोफाइल का डाटा विद्यालयों द्वारा न भरने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने जिले के नौ परिषदीय स्कूलों के समस्त स्टाफ तथा संकुल शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए माध्यमिक स्कूलों व मदरसों के छात्र छात्राओं का प्रोफाइल यू डायस में न भरे जाने पर डीआइओएस व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कड़ा पत्र लिखते हुए शीघ्र पोर्टल में प्रोफाइल भरने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर तक यू डायस पोर्टल पर तीनो माड्यूल (स्कूल, टीचर एवं स्टूडेंट प्रोफाइल) का डाटा त्रुटिरहित भरने के निर्देश प्रदान किए गए थे। नौ जनवरी को यू डायस पोर्टल की समीक्षा की गई। जिसमें बेसिक के नौ विद्यालयों का डाटा पोर्टल में फीड नही पाया गया। जिस पर कंपोजिट (1-8) विद्यालय टिकरौली, प्राथमिक विद्यालय इमिलिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरिया, कंपोजिट (1-8) विद्यालय अतरैया, प्राथमिक विद्यालय मिहुंना, प्राथमिक विद्यालय परसनी, प्राथमिक विद्यालय अनु.बस्ती पौथिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदपुरवा बुजुर्ग के समस्त स्टाफ तथा संबंधित शिक्षक संकुल का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सचेत किया गया है कि यू डायस पोर्टल पर स्कूल, शिक्षक और छात्र छात्राओं का प्रोफाइल भरने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही माध्यमिक के 38 और 16 मदरसों में भी यू डायस पोर्टल पर प्रोफाइल नही भरी गई है। जिस पर डीआईओएस व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र पोर्टल पर स्कूल, शिक्षक और छात्र छात्राओं की प्रोफाइल भरने के निर्देश किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button