कोलकाता। मालदा जिले के वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर1 8 माइल स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई है। जिले के एसपी प्रदीप यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित सनाउल शेख (19 वर्ष) कालियाचक का निवासी है। पुलिस ने सनाउल शेख के बैग से 400 ग्राम कच्चा ब्राउन शुगर बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात गिरफ्तारी के बाद सनाउल शेख यह कच्चा मादक पदार्थ वैष्णवनगर के एक स्थानीय डीलर को देने जा रहा था, जहां इसे ब्राउन शुगर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता। इस मामले में पुलिस स्टेशन में सनाउल शेख और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(सी)/27ए/29 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जब्त कच्चे ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।